Lab Pe Aati Hai Nazm Lyrics in hindi में बहुत से लोग जानना चाहते हैं, जिसमें ज्यादातर students हैं; क्यूंकि lab pe aati hai dua naat / nazm काफी मशहूर नात है जिसे कई मदरसों और इस्लामिक स्कूलों में गाया जाता है.
तो ऐसे में कई स्टूडेंट्स को इस नजम या नात को गाने में मुश्किलात पैदा हो जाती है; क्योंकि इसमें कुछ लाइनें थोड़ी हार्ड है, जिससे उन्हें इसे सही से याद नहीं कर पाते.
इस बात को मद्देनजर रखते हुए आज हम lab pe aati hai dua lyrics in hindi / english में लेकर आए हैं; ताकि जीन स्टूडेंट्स को इसे याद करने में परेशानी हो रही है, वह इस नात की लिरिक्स को पढ़कर याद कर ले.
Lab Pe Aati Hai Nazm Lyrics in hindi
लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी, लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी.
जिंदगी शम्मा की सुरत हो खुदा या मेरी, हो मेरे दम से मेरे वतन की ज़ीनत; जिस तरह फूल से होती है, चमन की ज़ीनत.
जिंदगी हो मेरी परवाने की सुरत या रब, इल्म की शम्मा से हो मुझको मुहब्बत या रब.
हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना, दर्दमंदों से ज़इफों से मुहब्बत रखना.
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको, नेक जो राह हो उस राह पर चलाना मुझको.
लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी, लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी.
Lab pe aati hai dua lyrics in english
Lab pe aati hai dua banke tamanna meri, Lab pe aati hai dua banke tamanna meri.
Jindagi shamma ki surat ho khuda ya meri, ho mere Dam se mere vatan ki jinat; jis tarah phool se hoti hai chaman ki jinat.
Jindagi ho meri parvane ki surat ya rab, ilm ki shamma se ho mujhko muhabbat ya rab.
Ho mera kam gareebon ki himayat karna, dardmandon se jaifon se muhabbat rakhna.
Mere Allah burai se bachana mujhko, nek jo rah ho us rah par chalana mujhko.
Lab pe aati hai dua banke tamanna meri, Lab pe aati hai dua banke tamanna meri.
जरूरी बात (Lab pe aati hai dua naat lyrics)
आइए दोस्तों अब पोस्ट की आखिर में हम lab pe aati hai dua naat से जुड़ी कुछ बातों को जान लेते हैं; जैसे कि इसे किसने गाया!? किसने लिखा? वगैरह.
Naat name | Lab pe aati hai dua banke tamanna meri |
Singer | Siza Roy |
Music by | Jagjit Singh |
Lyrics by | Dr Iqbal |
Conclusion (नतीजा)
तो दोस्ती ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने लब पे आती है; दुआ बनके तमन्ना मेरी नात की लिरिक्स को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही बताया है, जिससे आपको इसे पढ़कर याद करने में आसानी होगी.
उम्मीद करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो; तो आप इस पोस्ट को आपने व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर जरूर करें.
Note – अगर आप किसी और नात, कव्वाली या नज़्म की लिरिक्स जानना चाहते हैं; तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं इंशाल्लाह हम आपका रिप्लाई जल्द देंगे.
अल्लाह हाफिज !!!
Checkout More Lyrics: